राष्ट्रीय

केशव प्रसाद मौर्य पीछे, प्रेक्षक ने दोबारा मतगणना से किया इनकार

Sakshi
10 March 2022 2:36 PM GMT
केशव प्रसाद मौर्य पीछे, प्रेक्षक ने दोबारा मतगणना से किया इनकार
x

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। बता दें कि सिराथू विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना का 26वां राउंड पूरा हो चुका है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। यहां सपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य से काफी आगे हैं। हालांकि डिप्टी सीएम ने इस पर आपत्ति जताई और वोटिंग की गिनती को रोक दिया गया है। डिप्टी सीएम के बेटे और भाजपा समर्थकों ने पूरी गणना फिर से कराने की मांग की। इस पर प्रेक्षक ने फिर से मतगणना कराने से मना कर दिया है। वोटिंग रोके जाने की खबर पाकर सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल भी मौके पर पहुंची और वोटिंग को लेकर चोताया। उन्होंने कहा, फिर से वोटिंग हुई तो ठीक नहीं होगा। हालांकि अभी मतगणना रुकी हुई है। डिप्टी सीएम को अब तक 84961 वोट मिले हैं। जबकि सपा की पल्लवी को 85886 वोट मिले हैं। अभी पांच राउंड की गिनती बाकी रह गई। यहां कभी भी बाजी पलट सकती है। बतादें कि यूपी के हॉट सीटों में से एक सिराथू सीट पर इस भी भाजपा के लिए कड़ी परीक्षा है।

भाजपा ने इस बार यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी की टिकट पर पल्लवी पटेल तो बसपा की टिकट पर मुनसब अली चुनाव मैदान में हैं। हालांकि 2012 से भाजपा यह सीट लगातार जीतते चली आ रही है। इस सीट को पाने के लिए सपा ने भी पूरा जोर लगा रखा है। सातों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सभी ने इस हॉट सीट पर निगाहें टिका दी हैं।

Next Story