राष्ट्रीय

ममता बनर्जी ने कहा, दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से करुँगी मुलाकात

ममता बनर्जी ने कहा, दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से करुँगी मुलाकात
x
ममता ने कहा, 'मैं 2-3 दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी। अगर राष्ट्रपति से वक्त मिला तो उनसे मुलाकात करूंगी। प्रधानमंत्री से मिलने का समय निर्धारित हो चुका है।'

नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली दौरे पर आ रही है। इस दौरान वे पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी।यह मुलाकात पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद पहली बार होने जा रही है.वो भी जब सीएम ममता मोदी सरकार पर लगातार हर मुद्दे पर हमला बोल रही है

ममता ने गुरुवार को खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का वक्त मिल गया है। ममता ने कहा, 'मैं 2-3 दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी। अगर राष्ट्रपति से वक्त मिला तो उनसे मुलाकात करूंगी। प्रधानमंत्री से मिलने का समय निर्धारित हो चुका है।'

बता दें कि बंगाल चुनाव के बाद पहली बार सीएम ममता और पीएम मोदी दिल्ली में एक दूसरे के आमना-सामने होंगे । एक और खास बात यह है कि ममता की मोदी से मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है जब ममता पेगासस जासूसी कांड और मीडिया हाउसेज पर रेड जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है ।

बीते बुधवार को ममता बनर्जी ने यूपी, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में वर्चुअल रैली की थी। इस रैली से ममता ने जाहिर कर दिया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव फ़तेह करने के बाद अब उनकी नजर दिल्ली पर बनी है। ममता ने वर्चुअल रैली के दौरान कहा कि जब तक बीजेपी पूरे देश से साफ नहीं हो जाती है, तब तक सभी राज्यों में खेला होगा। उन्होंने कहा कि हम 16 अगस्त से खेला दिवस की शुरुआत करेंगे और गरीब बच्चों को फुटबॉल बांटेंगे।





Next Story