

x
बकाया बिल की वसूली के दौरान बिल न चुकता करने वालों का जैसे ही कनेक्शन काटा जाने लगा तो वही बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती की कोठी का बिजली का कनेक्शन काट दिया है।
बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को पूर्व सीएम मायावती की कोठी का कनेक्शन काटा है. विभाग के अनुसार 67 हजार रुपये के बकाया पर ये कार्रवाई हुई है. पूर्व सीएम के भाई आनंद कुमार के नाम पर ये बिजली का कनेक्शन है।
Tagsमायावतीबसपा सुप्रीमोबसपा सुप्रीमो मायावतीबिजली विभागबिजली बकायामायावती का भाईआनंद कुमारमायावती का कोठीग्रेटर नोएडानोएडानोएडा न्यूजMayawatiBSP SupremoBSP Supremo MayawatiElectricity Departmentelectricity duesMayawati's brotherAnand KumarMayawati's KothiGreater NoidaNoidaNoida NewsSupremo Supremo के उदाहरण an interior by design
Next Story