
राकेश टिकैत ने की पहलवानों से अपील और राष्ट्रपति पीएम से किया अनुरोध

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के मेडल में गंगा में प्रवाहित किए जाने की बात पर देश के राष्ट्रपति और पीएम से अनुरोध किया है। साथ ही पहलवानों से भी अपील की है आप भूलकर भी यह कदम न उठायें।
राकेश टिकैत ने कहा है कि यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का ऐलान किया है. पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, ''इन मेडलों को हम हरिद्वार गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था.''