राष्ट्रीय

तेजस्‍वी यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमला बोला,दिया ये बड़ा बयान

तेजस्‍वी यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमला बोला,दिया ये बड़ा बयान
x

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्‍य की नीतीश सरकार को पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, शायद डबल इंजन सरकार (बिहार और केंद्र सरकार ) ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है. डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगें. महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं. सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं.'

RJD के नेता ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी अब महंगा हो गया है. पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम ₹190 रुपये तक बढ़ गए हैं. पिछले 2 हफ्तों में दो बार रसोई गैस के कीमत बढ़ाए गए. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे.



Next Story