राष्ट्रीय

ये कार्टून 1989 में बनाया था, लेकिन अब इसका मतलब बहुत गहरा है, जानते हो क्यों?

मालवीय जी का कार्टून
x
मालवीय जी का कार्टून
कोई इस गरूर में न रहे कि वह अमर कर देने वाला फल खाकर आया हैं. इस लोकतंत्र में 409 लोकसभा सीटें जीतने वाली राजीव गांधी की सरकार अगले चुनाव में इस से आधी सीट भी नही जीत पाती. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार अहंकारी होकर शाईनिंग इंडिया के भरोसे चुनाव लड़ती है और सारे पूर्वानुमान को झुठलाते हुए चुनाव में ध्वस्त हो जाती है.
यह कार्टून गिरीश मालवीय पत्रकार के पापा ने 1989 के चुनाव से पहले बनाया था. इसी राष्ट्रीय मोर्चे ने तीन चौथाई बहुमत पाने वाले राजीव गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया. दरअसल राष्ट्रीय मोर्चा 1989 चुनाव नही जीता कांग्रेस चुनाव हारी थी. राष्ट्रीय मोर्चे में भले ही अलग अलग विचारधारा के लोग थे और बाद में उनका जो भी अंजाम हुआ. लेकिन उन्होंने मिलकर सत्ता परिवर्तन तो कर ही दिया था, समझदार को इशारा काफी होता है.

बता दें कि जिस तरह दिल्ली में आप के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जिस तरह से चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को समर्थन मिला है उससे उनका और विपक्षी दलों का हौसला बड़ा है. इससे पूर्व सीएम अखिलेश और हेमंत सोरेन ने भी साथ देने की बात की है.
Next Story