

x
थराली विधायक मगनलाल शाह की तबियत ज्यादा ख़राब थी उनका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. सूचना पाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई नेता उनका हाल जानने गए थे. उन्होंने जौली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
बता दें कि जौलीग्रांट के स्वामीराम मेडिकल कॉलेज में थराली विधायक मगन लाल शाह विगत 19 फरवरी से भर्ती थे. शुक्रवार की सुबह विधायक मगन लाल शाह की तबियत अचानक खराब होने के चलते उन्हें आनन-फानन में जौलीग्रांट अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जौली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट भी साथ रहे। हालत स्थित न होने पर उन्हें वेदांता ले जाया जा सकता है.
Next Story