
Archived
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं
शिव कुमार मिश्र
28 Dec 2017 5:49 PM IST

x
देहरादून
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। करीब 12 सेकंड तक आए इस भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन ने इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया है।
रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम 4 बजकर 47 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रुद्रप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कुछ अन्य जिलों और श्रीनगर में भी हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में बताया जा रहा है, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।
Next Story