राज्य

दो जिलों के बदले जिलाधिकारी, तीन आईएएस का हुआ तबादला

Shiv Kumar Mishra
31 Jan 2020 12:37 PM IST
दो जिलों के बदले जिलाधिकारी, तीन आईएएस का हुआ तबादला
x
CM Trivendra Singh Rawat (File Photo)

हरिद्वार के नए जिलाधिकारी के तौर पर सी रवि शंकर को भेजा गया है। जबकि देहरादून जिलाधिकारी के पद पर आशीष कुमार श्रीवास्तव बनाए गए है। जबकि हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को प्रतीक्षारत में रखा गया है।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी सी. रविशंकर इससे पहले अपर सचिव उत्तराखंड सचिवालय के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, लैंसडाउन, कोटद्वार, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा एवं चमोली, जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी के तौर पर बेहद उल्लेखनीय कार्य किए। इसी के चलते उनको हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

Next Story