
चंडीगढ़
चंडीगढ़ः सेक्टर 32 में एक पीजी हॉस्टल में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत
Shiv Kumar Mishra
22 Feb 2020 7:15 PM IST

x
चंडीगढ़ः सेक्टर 32 में एक पीजी हॉस्टल में लगी आग से तीन महिलाओं की मौत की खबर मिली है. शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित लड़कियों के एक पीजी में आग लग गई, जिस वजह से तीन लड़कियों की मौत हो गई. ये लड़कियां आग में इस कदर फंसी कि ये जिन्दा जल गईं. मरने वाली ये तीनों लड़कियां एक ही कमरे में रहती थीं.
वहीँ, एक लड़की आग लगने के चलते पीजी की बिल्डिंग से नीचे कूद गई, जिसे गंभीर चोटें आई हैं. लड़की को GMCH 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, आग पर भी दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस पीजी में और भी बहुत सी लड़कियां रहती हैं गनीमत रही कि वे सेफ रहीं. फिलहाल, हादसे में जिन तीन लड़कियों की मौत हो गई है उनके घरों में मातम पसर गया है.
Next Story