चंडीगढ़

पंजाब के डीजीपी लोकपाल सीएसआर रेड्डी का निधन

Special Coverage News
17 Sept 2019 10:32 PM IST
पंजाब के डीजीपी लोकपाल सीएसआर रेड्डी का निधन
x


पंजाब के पुलिस महानिदेशक (जांच तथा लोकपाल) सीएसआर रेड्डी का चेन्नई के रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर पर आज निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सीएसआर रेड्डी तमिलनाडु के रहने वाले थे.

पंजाब पुलिस ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीएसआर रेड्डी का निधन पर शोक व्यक्त किया . पंजाब पुलिस को उनकी कमी खल रही है साथ पुरे प्रदेश की पुलिस ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएसआर रेड्डी का बीमारी के बाद निधन हो गया. श्री सीएसआर रेड्डी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे और वर्तमान में डीजीपी जांच, लोकपाल के रूप में तैनात थे. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.




Next Story