पंजाब

कांग्रेस सांसद ने CM अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं मुख्यमंत्री

Arun Mishra
13 Aug 2020 4:26 AM GMT
कांग्रेस सांसद ने CM अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं मुख्यमंत्री
x
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है.

चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं क्योंकि उनकी अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा हादसे में 121 मौतों पर सवाल उठाया गया था. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमारे (सांसद प्रताप सिंह बाजवा और सांसद शमशेर सिंह दुल्लो) 121 मौतों पर सवाल पूछने के बाद कैप्टन साहब अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वह सोच रहे हैं कि उनकी अपनी ही पार्टी के सांसद उनसे सवाल कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'दो साल पहले अमृतसर में एक रेल हादसा हुआ था, जिसमें 60 लोग मारे गए थे. आपने SIT का गठन किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद बटाला में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ, SIT का गठन हुआ लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. हम उस SIT के बारे में पूछ रहे हैं, जिसका आप गठन कर रहे हैं, क्या जालंधर के कमिश्नर इस मामले में जांच करेंगे क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है. राज्य का गृह मंत्री भी होने के नाते पुलिस विभाग उन्ही को रिपोर्ट करता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने राज्यपाल महोदय के सामने इस मामले को उठाया है. हमने इसकी जांच ED या CBI से कराने की मांग की. इसपर उनका (CM) मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह इस हद पर आ गया कि उन्होंने मेरी पुलिस सुरक्षा वापस ले ली. मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं क्या वो लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. आपको जनता ने चुना है, आप पटियाला के महाराज नहीं हैं.'

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा को राज्य पुलिस द्वारा की दी गई सुरक्षा को वापस लेने का सोमवार को बचाव करते हुए कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है और इसका राज्य सरकार से उनकी चल रही तनातनी से कोई संबध नहीं है. उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने शनिवार को राज्य की ओर से बाजवा को दी गई सुरक्षा वापस लेने का फैसला करते हुए कहा कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध है और वह किसी खतरे का भी सामना नहीं कर रहे हैं. (इनपुट भाषा से भी)

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story