पंजाब

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी ने दिया इस्तीफा

Special Coverage News
22 Oct 2019 4:03 PM IST
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी ने दिया इस्तीफा
x
कौर ने कहा कि वह अब सिर्फ सोशल वर्कर हैं और समाज सेवी होने के नाते पंजाब के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने साफ कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ चुके हैं और अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ सम्बन्ध नहीं रखते। सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में से छुट्टी के बाद पहली बार मीडिया सामने आई मैडम सिद्धू ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते कहा कि वह अब सिर्फ समाज सेवीं हैं। मैडम सिद्धू हलका वेरका में एक ट्यूबवेल का उद्घाटन करने पहुंची हुई थी। कौर ने कहा कि वह अब सिर्फ सोशल वर्कर हैं और समाज सेवी होने के नाते पंजाब के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

सवालों का जवाब देते बीबी सिद्धू ने कहा कि अब उनका मुख्य लक्ष्य अमृतसर पूर्वी हलके का विकास करना है और वह अपने हलके की एक-एक सड़क बनवाएंगे, जिसके लिए सिद्धू की तरफ से मीटिंगें भी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनको हलके के विकास के लिए पैसा ना दिया गया तो वह सरकार के खिलाफ धरना भी लगाएंगे। नवजोत सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में से छुट्टी पर बोलते उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू सत्य बोलने वाला बंदा और सत्य ही बोलेगा परन्तु कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के बहुत ज्यादा कान भरे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने विश्वास भी कर लिया।

Next Story