सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, पाकिस्तान से भाई को लाने के लिए छेड़ी थी मुहिम

भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह जिनकी पाकिस्तान के जेल में मौत हो गई थी, उनकी बहन दलबीर कौर का भी देर रात निधन हो गया। दलबीर कौर का अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में होगा। बता दें कि सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में 1991 में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। सरबजीत सिंह का 2013 में फांसी दे दी गई थी। अपने भाई की पाकिस्तान से रिहाई के लिए दलबीर कौर ने लंबी लड़ाई लड़ी थी, वह पाकिस्तान भी गई थी।
बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है. वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई.
Next Story