
बैंक मैनेजर ने कार में किया सुसाइड, खुदकुशी के पहले फेसबुक पर लिखा 'RIP'

Rajasthan News : राजस्थान से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. अलवर में सदर थाना अंतर्गत मंगलवार की दोपहर को चिकानी रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने अपनी कार के अंदर अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर RIP लिखा हुआ अपना फोटो शेयर किया. पोस्ट देख उसके घरवालों की धड़कन बढ़ गई परिजनों ने फोन किया तो फोन भी नहीं उठा, कुछ समय बाद जब परिजनों को उसके गाड़ी में शव मिलने की जानकारी मिली तो परिजनों के होश उड़ गए.
कार में मैनेजर ने किया सुसाइड
घटना की सूचना लगने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि उन्हें टेलीफोन से सूचना मिली की एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी कर ली. जिसके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला और उसे सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
विजयनगर निवासी मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है. मृतक बहरोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत था और घर पर बैंक जाने की कहकर घर से निकला था. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मौत किस कारण हुई है इसकी जांच की जा रही है.




