राजस्थान

BJP सांसद के लिए 2 पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, तस्वीर हुई वायरल, एक है टीचर तो दूसरी गैस एजेंसी की मालकिन

Arun Mishra
14 Oct 2022 12:09 PM IST
BJP सांसद के लिए 2 पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, तस्वीर हुई वायरल, एक है टीचर तो दूसरी गैस एजेंसी की मालकिन
x
भाजपा के सांसद अर्जुनलाल मीणा की तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसमें वे अपनी दो पत्नियों के साथ करवा चौथ का पर्व मनाते दिख रहें हैं.

राजस्थान : करवा चौथ का पर्व गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस बीच भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने भी करवा चौथ मनाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस बीच राजस्थान के उदयपुर से आने वाले भाजपा के सांसद अर्जुनलाल मीणा की तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसमें वे अपनी दो पत्नियों के साथ करवा चौथ का पर्व मनाते दिख रहें हैं.

BJP सांसद अर्जुनलाल मीणा ने इस अंदाज में मनाया करवा चौथ पर्व

दरअसल, सांसद अर्जुनलाल मीणा ने दो शादियां की हैं. उनकी दोनों पत्नियां मीनाक्षी और राजकुमारी सगी बहनें भी हैं. करवा चौथ की शाम दोनों पत्नियों ने साथ मिलकर पर्व को मनाया है. इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि सांसद अर्जुनलाल मीेणा के दोनों ओर उनकी पत्नियां विधि विधान के साथ करवा चौथ मनाती दिख रही हैं.

सांसद अर्जुनलाल मीणा की शादी दो महिलाओं मीनाक्षी और राजकुमारी से हुई थी. मीनाक्षी और राजकुमारी दोनों बहनें हैं. पेशे की बात करें तो सांसद की एक पत्नी राजकुमारी टीचर हैं, तो वहीं दूसरी पत्नी मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं. बता दें कि अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के उन 25 भाजपा सांसदों में शामिल थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने संसद में भेजा था. इससे पहले 2014 के आम चुनाव में भी वह सांसद चुने जा चुके.

जानें कौन है अर्जुनलाल मीणा

अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के उदयपुर लोकसभा सांसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने साल 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा 2014 में भी भारी मतों से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा मीणा साल 2003 से 2008 के बीच राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने राजस्था की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्याल से एमकॉम, एलएलबी और बीएड की पढ़ाई की है. बहरहाल, अर्जुनलाल मीणा का नाम उन 25 नेताओं की सूची में शामिल है, जिन्होंने साल 2019 में लोकसभा का चुनाव भारी मतों से दर्ज किया था.

Next Story