राजस्थान

राजस्‍थान : गहलोत सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, 1000 करोड़ रुपये से बनेगा किसान कल्‍याण कोष

Special Coverage News
10 July 2019 12:15 PM IST
राजस्‍थान : गहलोत सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, 1000 करोड़ रुपये  से बनेगा किसान कल्‍याण कोष
x
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया. बजट में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के लिए कल्‍याण के लिए कोष बनाने का ऐलान किया है. इस कोष के लिए गहलोत सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इसके अलावा हर ग्राम पंचायत में नंदी गाय आश्रयों की स्थापना करने की भी अशोक गहलोत ने बजट भाषण में घोषणा की.

अशोक गहलोत के बजट भाषण के हाईलाइटर :

नवीन सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा की नीति की घोषणा, गांवों की छतों ओर सोलर ऊर्जा लगेंगे, 2600 किलोवाट के सोलर ऊर्जा के प्लांट लगेंगे

नाथद्वारा एवं पुष्कर में विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा

बांध पुनर्वास योजना के तहत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा

4 हजार जनसंख्या वाले 325 गांवों को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा, 2918 करोड़ की लागत से 2 योजनाएं शुरू करेंगे

अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा जिले के गांवों को पेयजल योजनाओं के जरिये पानी पहुंचाया जाएगा.

राजस्थान खनिज नीति 2105 की समीक्षा की जाएगी, अवैध खनन माफियाओं पर सख्ती से अंकुश लगाएंगे

इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा, रोड सेफ्टी के लिए सुझाव देने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा.

इस वित्तीय वर्ष के अंत तक चारदीवारी में मेट्रो शुरू हो जाएगी

राज्य में मोहले गली में जनता क्लिनिल खोले जाएंगे. निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ा, किडनी,हार्ट, केंसर की 114 दवाएं भी मुफ्त मिलेंगी

राज्य में गुटखा, खैनी, पान मसाला पर रोक की कवायद करेगी सरकार

युवाओं को गांधी दर्शन कराने के लिए 50 करोड़ की लागत से जयपुर में महात्मा गांधी संस्थान की स्थापना की जाएगी

राजीव गांधी जल संरक्षण योजना की घोषणा

सभी पंचायत समितियों पर अम्बेडकर भवन बनाये जाएंगे

Next Story