
कांग्रेस विधायकों का सदन में अनिश्चितकालिन धरना, इस तरह सदन में गुजारी रात

राजस्थान : विधानसभा में दिन में तो काम होता है, लेकिन राजस्थान की विधानसभा में रात में भी नजारा देखने वाला है। आजकल यहां कांग्रेस के विधायक धरना पर बैठे हुए हैं और अपनी मांग पूरी करवाने के लिए वो विधानसभा के अंदर ही रात गुजार रहे हैं।
दरअसल मंगलवार को राजस्थान के विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान किसानों के संपूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों ने रात को सदन में ही बिस्तर लगाए और वहीं रात बिताई।
मंगलवार को सदन में विपक्ष के धरने के बीच ही कार्यवाही शुरू हुई और हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चला। पक्ष-विपक्ष के बीच इस दौरान नारेबाजी होती रही। इसे देखते हुए विधानसभा 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे नाराज कांग्रेसी विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए।
हैरानी की बात यह है कि कांग्रेसी विधायकों ने रात भी सदन में ही गुजारी। उन्होंने टेंट हाउस से बिस्तर मंगाया और होटल से खाना मंगाकर खाया। हालांकि सुबह होने पर सभी कांग्रेस विधायक अपने-अपने घर तैयार होने के लिए गए लेकिन उन्होंने कहा कि आज वापस सदन में आकर धरना पर बैठ जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों का यह अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी है और उनके साथ दो निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि जब तक किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा नहीं हो जाती है, वो सदन में धरना खत्म नहीं करेंगे।




