Archived

एक ही परिवार के पांच लोगों की गलारेत कर हत्या, जांच में पुलिस जुटी

आनंद शुक्ल
3 Oct 2017 2:39 PM IST
एक ही परिवार के पांच लोगों की गलारेत कर हत्या, जांच में पुलिस जुटी
x
राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। एक घर के आंगन में 5 लोगों के शव लहुलुहान हालत में मिले हैं।

राजस्थान: राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चों की लाश बरामद की गई है जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है।

आपको बता दें कि यह मामला अलवर के शिवाजी पार्क के पास का है जहां एक घर के आंगन में 5 लोगों के शव लहुलुहान हालत में मिले हैं। शिवाजी पार्क कॉलोनी के एक घर में सुबह करीब 6.30 बजे उनके शव बरामद हुए। शिवाजी पार्क पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरे शहर में इस जघन्य हत्याकाण्ड से सनसनी फैली हुई है। मौके पर अलवर एसपी समेत तमाम पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाया है। हमलावरों की पहचान नहीं हुई। मकान से एक स्कूटी गायब है। अलवर के शिवाजी पार्क में यह वारदात हुई है। हत्यारों ने परिवार के मुखिया बनवारी लाल, उसके मासूम बच्चों हैप्पी, चीकू, मंजू और निक्की की गला रेत कर हत्या की है। सभी बच्चे दस से चार साल की उम्र के हैं। जिस बेरहमी से हत्या की गई है, उससे पुलिस को अंदेशा है कि रंजिश वश हत्या को अंजाम दिया गया है। पांच जनों की हत्या हो गई, लेकिन मकान की पहली मंजिल पर सो रही पत्नी और उसकी बहन को पता नहीं चला और ना ही आस-पास के मकानों में रहने वालों को। पुलिस को संदेह है कि हत्याकाण्ड में किसी परिचित का हाथ है, जो मकान और परिवार के बारे में पूरी पहचान रखता है। घर में आसानी से घुस भी गया। हत्याकाण्ड के बाद बनवारी की पत्नी का बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो रही है। दूसरे परिजन वहां आ गए। पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को दे दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक बनवारी की साली सोमवार को उसके घर आई थी। इसके चलते रात को पत्नी और साली मकान की पहली मंजिल पर सोने चले गए। पिता और चारों बच्चे नीचे की मंजिल के कमरे में सो गए। रात को मकान की कुंडी बंद थी। ऐसे में हत्यारे कैसे घुसे और हत्याकांड को अंजाम दिया, उस पहेली को पुलिस सुलझाने में लगी है। पुलिस को संदेह है कि जिस बर्बर तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि अगर पत्नी भी कमरे में होती तो उसकी भी हत्या हो सकती थी।

Next Story