
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड : चारों शूटर्स सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, रात भर चला ऑपरेशन, पैर में मारी गोली

सीकर : कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक(DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।
बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिस और ठेहट के हत्यारों के बीच पौंख में मुठभेड़ भी हुई है। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। गोली मारने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया था। फिलहाल सीकर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
तीन शूटर एक मंत्री के गोडाउन में छिपे हुए थे
सूत्रों के मुताबिक राजू ठेहट की हत्या करने वाले तीन शूटर झुंझुनूं के पौंख गांव में एक माइनिंग गोडाउन में छिपे हुए थे। बताया जा रहा है कि इन गोडाउन में राज्य सरकार के एक मंत्री भी पार्टनर हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
गांव वालों ने भी की पुलिस की मदद
सूत्रों के मुताबिक पौंख गांव में तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में गांव के लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कड़ी ठंड में उनके लिए अलाव जलाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं। इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीम शामिल थी, जिसे झुंझुनूं और सीकर एसपी लीड कर रहे थे।