जयपुर

इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे पहलू खान और जुनैद के घर, लेकिन जब माँ लिपट कर बोली कब आएगा मेरा बेटा

Special Coverage News
29 May 2019 7:34 PM IST
इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे पहलू खान और जुनैद के घर, लेकिन जब माँ लिपट कर बोली कब आएगा मेरा बेटा
x

देश जाने माने शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने पिछले साल मोबलिंचिंग के चलते भीड़ का शिकार हुए पहलू खान और जुनैद खान के घर जाकर ईदी दी. जब इमरान ने उनके परिजनों से मुलाक़ात की तो पहलू की माँ ने पूंछा मेरा पहलू कब आएगा और बेजार होकर रोने लगी. यह देखकर इमरान भी भावुक हो गये.


इमरान ने कहा कि अलवर में 2 साल पहले कथित गौरक्षकों के हाथों मारे गये पहलू ख़ान याद तो होंगे ही आपको, दोनों ऑंखो की नाबीना 87 साल की उनकी बूढी मॉं के लिये ईद के कपडे लेकर आया हूँ. वो मुझे चिपटा कर ज़ारो क़तार रोती हुई मुझसे पूछ रही हैं मेरा पहलू कब आयेगा ?




उन्होंने कहा कि मेरी भी ऑंखें नम हैं. पास कोई जवाब नही है. कभी कभी ख़ुद को बहोत असहाय महसूस करता हूँ. मैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ. जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं.

इमरान ने कहा कि दो साल पहले ईद की खरीदारी करके दिल्ली से वापस लौट रहे 16 साल के हाफ़िज़ जुनैद याद होंगे आप सबको, जिन्हें बल्लभगढ में ट्रेन में चाकुओं से गोदकर मार दिया गया था. पिछली बार की तरह अपना फर्ज़ समझ कर आज फिर उनके वालिदैन से मिलने उनके घर आया हूँ, ईद के तोहफ़े लेकर.




उन्होंने कहा कि घर की दीवारें तक एक अजीब सी खामोशी में डूबी हैं, मॉं को आज भी अपने बेटे के आने का यक़ीन है. इंसाफ़ के नाम पर सारे आरोपियों की ज़मानत हो चुकी हैं और खट्टर सरकार ने मुआवज़े के दस लाख आज तक नहीं दिये हैं !

मैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ

जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं





Next Story