
सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दलितों को झटका

इंटरव्यू के दौरान जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में सलमान खान पर हो रही जांच पर राजस्थान हाई कोर्ट का स्टे मिल गया. इस स्टे के मिलते ही सलमान खान को एक बड़ी राहत मिलती नजर आ रह है. यह मामला उनके द्वारा एक इंटरव्यू में एक जाति विशेष के लिए एक शब्द उपयोग किया गया. जिससे नारज होकर बाल्मीक समाज ने उनके खिलाफ कई जगह मुकद्दमें दर्ज कराए.
इस दौरान राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जगह जगह इस समाज द्वारा उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की. उनके खिलाफ राजस्थान ,यूपी , बंगाल , मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में मुकद्दमे दर्ज कराए गये. कई जगह सफाई कर्मी हडताल पर भी चले गये.
आपको बता दें राजस्थान में सलमान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में पहले से ही एक केस चल रहा था. जिसमें उनके खिलाफ आदेश सजा का भी हुआ था. सलमान को राजस्थान से केस से सम्बंधित पीड़ा लगातार बनी हुई है.