Archived

एक चाय वाला अचानक बन गया करोड़पति, सच्चाई जानकर अफसरों के उड़े होश

Vikas Kumar
31 Jan 2018 7:28 PM IST
एक चाय वाला अचानक बन गया करोड़पति, सच्चाई जानकर अफसरों के उड़े होश
x
एक चाय की दुकान पर काम करने वाला इस युवक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वो करोड़पति बन जाएगा, इसकी सच्चाई जान अफसरों के होश उड़ गए...

जयपुर : एक चाय की दुकान पर काम करने वाला इस युवक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वो करोड़पति बन जाएगा और यही पैसे उसके लिए कभी मुसीबत भी खड़ी कर देंगे। ऐसा ही एक ताजा मामला जयपुर में सामने आया है।

दरअसल, ये मामला नोटबंदी के समय का है। यहां एक चाय की दुकान पर काम करने वाले राजकुमार नाम के एक युवक को बैंक की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उस समय राजकुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 48 हजार रुपये जमा कराने गया था, बैंक के कर्मचारी ने गलती से 48 हजार की जगह 4 करोड़ 80 लाख रुपये खाते में जमा कर दिए।

हालांकि, इस गलती के बाद तत्काल ही बैंक ने गलती मान रुपये विड्राल कर लिए थे। लेकिन 14 महीने के बाद अचानक राजकुमार को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ गया। इनकम टैक्स विभाग ने उसे पेश होने के लिए कहा। जब उन्होंने राजकुमार की कहानी सुनी तो अफसरों के होश उड़ गए।

राजकुमार ने इस बारे में कहा कि वो उद्योग भवन के पास चाय की दुकान में काम करता है। उसे हर महीने 6 हजार रुपये पगार मिलती है। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में 18 नवंबर 2016 को 48 हजार रुपये जमा कराए थे। टेक्निकल एरर और क्लेरिकल मिस्टेक के कारण उसके खाते में 4.80 करोड़ जमा हो गए। लेकिन बैंक कर्मचारी ने गलत एंट्री होने का हवाला देकर रुपये वापस निकाल भी लिए थे।

Next Story