जयपुर

अलवर जिले के रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मौत, डीएम ने किया चुनाव स्थगित

Special Coverage News
29 Nov 2018 1:29 PM IST
अलवर जिले के रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मौत,   डीएम ने किया चुनाव स्थगित
x

राजस्थान मेंं विधानसभा चुनाव के चलते जहां पूरे प्रदेश में प्रचार का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर यह बड़ी खबर सामने आई है. अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर रिपोर्ट मंगवाई है. यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.

बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की गुरुवार सुबह मौत हो गई है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के निधन के कारण अब इस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो सकता है. उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर रिपोर्ट मंगवाई है, यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.


राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत हो गई. उम्मीदवार की मौत के बाद उस विधानसभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी अलवर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. उन्होंने बताया कि किसी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के उम्मीदवार का चुनाव प्रक्रिया के बीच में अगर निधन हो जाता है तो उस विधानसभा का चुनाव जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1 9 51 में धारा 52 के तहत स्थगित कर दिया जाता है.


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें यह जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी है और इस विधानसभा की यह चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. चुनाव आयोग द्वारा नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा उसके बाद ही चुनाव की प्रक्रिया होगी तब तक के लिए रामगढ़ विधानसभा का चुनाव स्थगित किया जाता है.




Next Story