
Archived
अशोक गहलोत ने किया खुलासा कौन बनेगा राजस्थान का कांग्रेस का सीएम चेहरा!
शिव कुमार मिश्र
29 July 2018 6:12 PM IST

x
राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पशोपेश में है. पार्टी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ने की बात कह रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में खुद को सीएम प्रोजेक्ट कर दिया. गहलोत ने यह बयान पार्टी लाइन से हटकर दिया है. कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के सवाल पर, गहलोत ने कहा कि दस साल से जो चेहरा आपके सामने है, अब किस चेहरे की तलाश है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया ने हाल ही में कहा था कि गहलोत का नाम पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाना चाहिए. पांडेय ने कहा, "कटारिया एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी पार्टी को दिए उनके योगदान का सम्मान करते हैं। हम हाल में उनकी तरफ से जारी बयान पर उनके स्पष्टीकरण का भी इंतजार कर रहे हैं." पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया के बयान को लेकर गहलोत ने कहा कि कुछ फॉलोअर्स अति उत्साह में बोल जाते हैं.
उधर, पार्टी महासचिव और राज्य के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय का कहना है कि चुनाव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पांडेय ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे ऐसा कोई भी बयान जारी न करें, जिससे पार्टी का अनुशासन भंग होता हो. पांडेय की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में पार्टी की एक बैठक में खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया.
अशोक गहलोत से अविनाश पांडेय के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अति उत्साह में बोल दिया होगा. गहलोत ने जीतने वाले लोगों को टिकट देने की वकालत की. यह पूछे जाने पर कि सचिन पायलट आपसे कितने करीब हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वे मेरे बहुत प्रिय हैं. गहलोत ने कहा कि पायलट को केंद्रीय मंत्रीमंडल में लेने की सिफारिश मैंने की थी.
Next Story