जयपुर

अशोक गहलोत ने कहा सिंधिया निकले दगाबाज

Shiv Kumar Mishra
10 March 2020 4:10 PM IST
अशोक गहलोत ने कहा सिंधिया निकले दगाबाज
x

जयपुर. मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया है। इन्होंने साबित कर दिया है कि ऐसे लोग बिना सत्ता के कामयाब नहीं हो सकते हैं। बेहतर होगा ऐसे लोग जितना जल्द पार्टी छोड़ दें।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि राष्ट्रीय संकट के समय में बीजेपी के साथ हाथ मिलाना नेताओं की स्व-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है। खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और साथ ही न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है।

Next Story