

देश में साधु संतों के नित नए कारनामे सामने आ रहे हैं। दुष्कर्म के मामलों में तो आसाराम, बाबा राम रहीम, फलहारी बाबा और जैन संत शांति सागर तक सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इस बीच राजस्थान के चूरू जिले से भी एक बाबा से जुड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि यह कोई दुष्कर्म का मामला नहीं है, मगर बाबा ने जो कदम उठाया वह सबको हैरान कर देने वाला है।
चूरू जिले की तारानगर तहसील के वार्ड सात में रहने वाले 35 वर्षीय साधु बाबा ने मंगलवार सुबह अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। जिसे गंभीर हालत में राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे चूरू के राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार तारानगर के वार्ड सात में रहने वाले रूडिया नोहर हाल तारानगर निवासी संतोषदास (३५) काफी समय से वार्ड में बनी कुटिया में रह रहा था। जिस पर वार्ड के कुछ लोग बिना वजह किसी के घर में आने-जाने का आरोप लगा रहे थे।
इससे कुंठित होकर संतोषदास ने मंगलवार सुबह अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। इसके बाद बाबा खून से लथपथ हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुटिया में रहने वाले लोगों ने उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे चूरू रैफर किया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।




