
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने की प्रत्याशियों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की पहली सूची जारी की है. इस सूची में 131 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इस सूची में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है. इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं. वहीं 25 नए नाम हैं. बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है.
चुनाव सूची के अनुसार, फुलेरा से निर्मल कुमावत, चौमूं से रामलाल शर्मा, विराटनगर से फूलचंद भिंडा, शाहपुरा से राव राजेंद्र सिंह, विद्याधर नगर से नरपत सिंह राजवी, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, धोद से गोर्वधन राम को उतारा गया है.