
बीजेपी के निवर्तमान सांसद का निधन, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद उदयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. हरिओम सिंह कैंसर से पीड़ित थे. निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा केलवा स्थित उनके निवास से निकलेगी.
वहीं प्रदेश के नेताओं ने हरिओमसिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि राजसमंद के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम सिंह राठौड़ जी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन हृदय व्यथित है. मेवाड़ की राजनीति एवं राजसमंद के विकास में आपका योगदान अविस्मरणीय है.
राजसमंद के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम सिंह राठौड़ जी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन हृदय व्यथित है। मेवाड़ की राजनीति एवं राजसमंद के विकास में आपका योगदान अविस्मरणीय है। pic.twitter.com/4j22k0dOPH
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 27, 2019
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजसमंद के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम सिंह राठौड़ जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे शोकसंतप्त परिजनों को इस बेहद दुखद घड़ी में सम्बल दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
My heartfelt condolences on the passing away of senior BJP leader and former MP of Rajsamand Sh. Hariom Singh Rathore.May his soul rest in peace..
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 27, 2019
बता दें कि हरिओम सिंह राठौड़ ने खराब स्वास्थ्य के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकर कर दिया था. इसके बाद भाजपा ने जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी को टिकट देकर मैदान में उतारा था. दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार देवकीनंदन उर्फ काका को हरा दिया.




