जयपुर

बीजेपी के निवर्तमान सांसद का निधन, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

Special Coverage News
27 May 2019 10:57 PM IST
बीजेपी के निवर्तमान सांसद का निधन, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
x

पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद उदयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. हरिओम सिंह कैंसर से पीड़ित थे. निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा केलवा स्थित उनके निवास से निकलेगी.

वहीं प्रदेश के नेताओं ने हरिओमसिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि राजसमंद के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम सिंह राठौड़ जी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन हृदय व्यथित है. मेवाड़ की राजनीति एवं राजसमंद के विकास में आपका योगदान अविस्मरणीय है.



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजसमंद के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम सिंह राठौड़ जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे शोकसंतप्त परिजनों को इस बेहद दुखद घड़ी में सम्बल दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.



बता दें कि हरिओम सिंह राठौड़ ने खराब स्वास्थ्य के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकर कर दिया था. इसके बाद भाजपा ने जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी को टिकट देकर मैदान में उतारा था. दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्‍मीदवार देवकीनंदन उर्फ काका को हरा दिया.

Next Story