
Archived
बीजेपी MLA ज्ञान देव आहूजा बोले, गौकशी करोगे तो यूँ ही मारे जाओगे
शिव कुमार मिश्र
25 Dec 2017 9:19 AM IST

x
यह बयान उन्होंने अलवर में लगातार हो रही हत्यायों पर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान देव आहूजा ने अलवर में हुई हत्यायों पर एक बड़ा बयांन दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर गौतस्कर अगर यूँ ही गौकशी का कार्य करेंगे तो यूँ ही मौत के घाट उतारे जायेंगें.
विधायक ज्ञान देव आहूजा ने यह बात न्यूज़ एजेंसी ANI से कही. उनोहने कहा कि अलवर में रोज हो रही गौकशी करने वालों की हत्या तब तक नहीं रुक सकती जब तक वो गौतस्करी का कार्य बंद नहीं करेगें.
Next Story