Archived

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजस्थान चुनाव को लेकर दो टूक बात, दिल्ली के चक्कर मत काटो

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजस्थान चुनाव को लेकर दो टूक बात,  दिल्ली के चक्कर मत काटो
x

राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अमित शाह की दो टूक सलाह. अमित शाह ने कहा कि परिवर्तन की उम्मीद में दिल्ली आना बंद करें, ये सोचें कि चुनाव राजस्थान में किस तरह जीता जाएगा कैसे अपने इलाके में तैयारी की जाय.


अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के एक दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर में आज जयपुर पहुंचा. प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. आपके द्वारा मिले सम्मान को हमेशा याद रखूंगा.


अमित शाह ने खुलासा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्थान का चुनाव वसुन्धरा राजे की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी अगर सत्ता में आई तो प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही बनेगी. अमित शाह के इस बयान के बाद वसुंधरा खेमें के विरोधी खेंमें के पाँव टूट गए है. उनके खिलाफ भितरघात की राजनीत करने वालों को अब जबाब मिल गयाl है.


बता दें कि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद भी लगभग कई महीने खाली पड़ा रहा लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने आपसी सहमती के बाद ही राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की. जबकि कई नाम चर्चा में आये और चले गए. राष्ट्रीय नेत्रत्व राजस्थान में वसुंधरा के नेत्रत्व में ही चुनाव लड़ेगा यह बात अब साफ़ हो गई है.

Next Story