जयपुर

राजस्थान में 23 मंत्री लेंगे शपथ , 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री की सूची जारी

Special Coverage News
24 Dec 2018 8:23 AM IST
राजस्थान में 23 मंत्री लेंगे शपथ , 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री की सूची जारी
x

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी तस्वीर अब साफ हो चुकी है. सोमवार को 23 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को रविवार को फोन करके इसकी सूचना दी है. मंत्री पद के लिए फोन आने के बाद संबंधित विधायकों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.


सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीना, मास्टर भंवरलाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और सालेह मोहम्मद शामिल हैं.





इनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जुली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Next Story