जयपुर

प्रतिपक्ष के नेता को लेकर कांग्रेस में घमासान, अर्जुनराम मेगवाल सीएम की रेस में आगे

Shiv Kumar Mishra
6 Dec 2023 12:35 PM GMT
प्रतिपक्ष के नेता को लेकर कांग्रेस में घमासान, अर्जुनराम मेगवाल सीएम की रेस में आगे
x
Clash in Congress over Leader of Opposition, Arjun Ram Megwal ahead in CM race

इधर बीजेपी में सीएम पद को लेकर उधम मच रहा है तो उधर कांग्रेस में प्रतिपक्ष के नेता के लिए कांग्रेस में भारी भागदौड़ चल रही है । गोविंदसिंह डोटासरा, राजेन्द्र पारीक, शांति धारीवाल, हरीश चौधरी, सचिन पायलट सहित नरेंद्र बुडानिया भी दौड़ में शामिल है।

बुडानिया को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वस्त किया है। वैसे वे आजकल में सोनिया से भी मिलने वाले है। वरिष्ठता के आधार पर बुडानिया अव्वल नम्बर पर है। राहुल के दम पर हरीश चौधरी उछल रहे है। योग्यता और प्रभावी नेता के तौर पर सचिन पायलट को पीसीसी अध्यक्ष या प्रतिपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। डोटासरा बुझे हुए कारतूस है।

बीजेपी में सीएम पद के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का नाम गंभीरता लिया जा रहा है। उनकी इस बारे में अमित शाह से बात हो चुकी है। मोदी से बात करना शेष है। मेघवाल को सीएम बनाकर बीजेपी एससी कार्ड खेलना चाहती है।

जगन्नाथ पहाड़िया के बाद आजतक किसी भी एससी को सीएम नही बनाया गया है। मेघवाल को सीएम बनाने से लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अच्छा फायदा मिल सकता है। बताया जाता है कि वसुंधरा का चैप्टर क्लोज हो चुका है।

Next Story