जयपुर

कांग्रेस झूंठ का एटीएम है और बीजेपी विकास का एटीएम - अमित शाह

Special Coverage News
2 Dec 2018 10:37 AM IST
कांग्रेस झूंठ का एटीएम है और बीजेपी विकास का एटीएम - अमित शाह
x

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस झूँठ का एटीएम है जबकि बीजेपी विकास का एटीएम बन चुकी है. कांग्रेस केवल और केवल झूंठ की राजनीत करती है जबकि बीजेपी विकास की बात करती है.


अमित शाह ने कहा कि साठ साल तक भ्रष्टाचार करने वाले अब चार साल का हिसाब मांग रहे है. उनसे कभी पूंछ लीजिए की साठ साल का हिसाब क्यों नही दिया, राहुल बाबा सिर्फ एक टेप रिकार्डर की तरह याद किया हुआ भाषण बोलते है उन्हें खुद नहीं मालुम है कि उन्होंने क्या बोला है. जनता के लोग अगर उनसे भाषण के बारे में पूंछ लें कि आप क्या बता पाओगे आपके भाषण का क्या मतलब है.


उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास का नारा लेकर चली है और इसी पर काम करती रहेगी. हमारा उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक का समुचित विकास करना है. बीजेपी जो कहती है वही करती भी है. उन्होंने कहा कि आप राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और इसके बाकी बचे हुए विकास के कार्य पूरे करने के लिए एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाएं जिससे राजस्थान अब कभी बीमारू राज्य की गिनती में आये.


Next Story