
Archived
राजस्थान में जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने किया बीजेपी का सफाया
शिव कुमार मिश्र
7 March 2018 1:03 PM IST

x
उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि राज्य में कांग्रेस की लहर आने वाले वाली है. हार के बाद जिला बीजेपी के नेता मायूस हो हो गए हैं.
जयपुर: राजस्थान में करौली जिला परिषद के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की करारी हार हुई है. दोनों ही सीटों पर हुए उपचुनाव में पहले से ही कांग्रेस को मजबूत माना जा रहा था. जीत के बाद जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशी मनाई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि राज्य में कांग्रेस की लहर आने वाले वाली है. वहीं बीजेपी नेताओं का मानना है कि ये सिर्फ स्थानीय चुनाव हैं और इनसे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक जिला परिषद की वार्ड संख्या एक पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील मीणा विजेता बने हैं. उन्होंने के भाजपा के गोपाल मीणा को 2516 वोटों से हराया है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 4777 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 2261 लोगों ने वोट किया.
दूसरी तरफ वार्ड 18 में कांग्रेस प्रत्याशी मीरा ने भाजपा की उम्मीदवार निर्मल बाई को 1777 वोटों से हरा दिया. निवार्चन अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार मीरा को 4763 वोट मिले वहीं भाजपा की प्रत्याशी निर्मल बाई को 2986 मत प्राप्त हुए.
Next Story