
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अपनी राजस्थान सरकार से किया सवाल, बीजेपी के सामने पेश की नसीहत

जयपुर: राजस्थान के करौली में एक मंदिर के एक पुजारी को सरेआम जिंदा जला दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस यूपी के सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए इस केस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि अपराध को राजनीति के चश्मे से नही देखना चाहिए।हत्या,बलात्कार जैसी घटनाओं पर हमें आवाज़ उठाना चाहिए,चाहे जिसकी भी सरकार हो. मैं उम्मीद करता हु अशोक गहलोत सरकार से आरोपी को सजा मिले. उन्होंने यह मांग करके एक बड़ी नसीहत बीजेपी नेताओं को दी है. कि अगर हमारी भी सरकार है तो क्या उसे अपराध करने की खुली छूट नहीं दे सकते है.
आचार्य ने कहा कि हम देश के किसी भी राज्य में अपराध पर में हमेशा खुलकर बोलूँगा. लेकिन यह बीजेपी वाले लोग नहीं है जो कि अपने राज्य के अपराध पर पर्दा डालकर गैर बीजेपी शासित राज्य में अपराध पर चीख चीख कर हमला बोलते है. लेकिन अपने राज्य में हुए अपराध पर लगाम क्यों लग जाती है. राजस्थान में पुजारी की हत्या हुयी है और हम उसकी घोर भर्तसना करते है. सीएम अशोक गहलोत जल्द से जल्द इस घटना के पीड़ित को न्याय दिलाएं.
उन्होंने कहा कि सवाल "सच बोलने का है "सरकार" का नहीं, सरकार किसी की भी हो "देश" तो अपना है,काश ये बात भाजपा वाले भी समझ पाते.
सवाल "सच"
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 9, 2020
बोलने का है "सरकार" का नहीं, सरकार किसी की भी हो "देश" तो अपना है,काश ये बात भाजपा वाले भी समझ पाते. https://t.co/IQQbLi0hnM