
Archived
100 से अधिक लग्जरी कारें चुराने वाला चोर गिरफ्तार, हाइ टेक उपकरण भी हुए बरामद
Arun Mishra
7 Jun 2018 11:59 AM IST

x
आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी में पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक चिप, ट्रांसमिटर्स, मास्टर-की, मैग्नेट चिप, रिमोट और अन्य हाइ टेक उपकरण बरामद हुए.
जयपुर : राजस्थान की जयपुर पुलिस ने हाइटेक हैकिंग डिवाइस के इस्तेमाल से सैकड़ों कारें चुराने वाले चोर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी 100 से अधिक कारें चुरा चुका है, जिसमें से 60 लग्जरी कार हैं। वह राजधानी दिल्ली सहित अन्य इलाकों से अपने गैंग की सहायता से इन कारों की चोरी करता था।
जयपुर के शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन की स्पेशल टीम ने राजेश मीणा उर्फ राहुल को अरेस्ट कर उसके पास से तीन कार और एक बाइक बरामद किया है। आरोपी दौसा जिले का रहने वाला है। आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी में पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक चिप, ट्रांसमिटर्स, मास्टर-की, मैग्नेट चिप, रिमोट और अन्य हाइ टेक उपकरण बरामद हुए, जिनका इस्तेमाल वह कारों के सिक्यॉरिटी सिस्टम को हैक करने के लिए करता था।
इन शहरों में बेचता था कारें
डीसीपी (दक्षिण) विकास पाठक ने बताया, 'पिछले कुछ महीनों में गाड़ी चोरी की अचानक से बढ़ी वारदातों के बाद डीसीपी मनोज चौधरी और एसीपी (मानसरोवर) दीपक कुमार की निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।' आरोपी मीणा और उसकी गैंग ने 16 महीनों के दौरान दिल्ली और जयपुर से 100 से अधिक गाड़ियां उठाई।
डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि आरोपी दिल्ली से उठाई गाड़ियों को उत्तर प्रदेश के इटवा तथा अन्य जगहों पर बेचता था। वहीं जयपुर से चोरी की गई गाड़ियों को वह राजस्थान के पाली, जोधपुर, अजमेर, जालौर तथा हरियाणा में कुछ जगहों पर बेचता था।
एसएचओ सुरेन्द्र यादव ने बताया, 'आरोपी, गाड़ियों को बेचने के बाद मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल जयपुर की एक कॉलोनी में महंगा घर और एक एसयूवी कार खरीदने के लिए करने वाला था। उसने जूलरी भी खरीदी। उसके सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
Next Story