जयपुर

IAS टीना डाबी की उनके IAS पति अतहर आमिर के तलाक को कोर्ट ने दी मंजूरी

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2021 11:04 PM IST
IAS टीना डाबी की उनके IAS पति अतहर आमिर के तलाक को कोर्ट ने दी मंजूरी
x

देश की टॉपर IAS टीना डाबी के उनके IAS पति अतहर आमिर के खिलाफ चल रहे तलाक के मामले को आज कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने IAS अतहर आमिर के तलाक को अदालत ने मंजूरी दे दी है.

दोनों ने आपसी सहमति से फैमिली कोर्ट में करीब 9 महीने पहले फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी जिसकी सुनवाई की महीनों चली उसके बाद आपसी समझौता नहीं हुआ और अंत में फैमिली कोर्ट ने उनकी तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है.

मंगलवार को फैमिली कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है. वर्ष 2015 में UPSC में टीना डाबी ने टॉप किया था जिसके बाद वो चर्चा में आई थी. टॉपर होने के वावजूद उन्होंने आईएएस अतहर आमिर से शादी की थी जिसका हिंदू समाज में पुरजोर विरोध हुआ था.

लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनका आपसी झगड़ा सामने आया और आज उनका कोर्ट के द्वारा विधिवत तलाक भी हो गया. फिलहाल कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया जिस पर दोनों पक्षों ने आपसी सहमती जता दी है.

Next Story