जयपुर

सपना मेरा टूट गया रे…………l

Shiv Kumar Mishra
1 July 2022 11:31 AM IST
Director General of Anti-Corruption Bureau BL Sonis dream remained unfulfilled
x

Director General of Anti-Corruption Bureau BL Soni's dream remained unfulfilled

भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी का सपना अधूरा रह गया

भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी का सपना अधूरा रह गया । अब वे अपनी जिंदगी में कभी भी डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक नही बन पाएंगे । रात 12 बजे उनके डीजीपी बनने की मियाद समाप्त होगई है ।

मुख्यमंत्री के बेहद करीबी बीएल सोनी पिछले काफी दिनों से डीजीपी बनने का प्रयास कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने 28 जून को जोधपुर रवाना होने से पूर्व उन्हें पक्का आश्वासन भी दिया था । लेकिन उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या की वजह से सारा मामला गुड़ गोबर होगया । नए डीजीपी की नियुक्ति से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति पर पुख्ता बन्दोबस्त करना पहली प्राथमिकता थी ।

इसके अतिरिक्त सोनी को डीजीपी नियुक्त करने से पूर्व वर्तमान डीजीपी एमएल लाठर को अनिवार्य सेवानिवृति के लिए राजी करना था । हालांकि लाठर डीजीपी का पद छोड़ने के बिल्कुल भी इच्छुक नही थे । लेकिन सीएम उनसे आग्रह करते तो निश्चय ही वे सोनी के लिए रास्ता क्लियर कर देते । लाठर की पुत्री का इसी 8 जुलाई को विवाह है । वे अपनी पुत्री का विवाह डीजीपी की हैसियत से करना चाहते है और अब इसी हैसियत से करेंगे ।

लाठर इसी नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले है । इनके बाद कौन नया डीजीपी बनेगा, इसी पर चर्चा प्रारम्भ होगई है । वरिष्ठता के हिसाब से पंकज कुमार सिंह का नम्बर सबसे अव्वल है । इसके बाद नम्बर आता है बीएल सोनी का । ये दोनों गत रात को ही इस पद के लिए अयोग्य होगये है । डीजीपी बनने के लिए सेवानिवृति में न्यूनतम छह माह बकाया होने चाहिए ।

चौथा नम्बर है उत्कल रंजन साहू का । लेकिन इन्हें डीजीपी बनाया जाए, इसकी बहुत कम सम्भवना है । टक्कर रहेगी भूपेंद्र कुमार डक और उमेश मिश्रा के बीच । दोनो ही सीएम के बहुत करीब है । साथ ही दोनों बेहद योग्य एवं त्वरित निर्णय लेने वाले है । डक जोधपुर में बहुत ही लोकप्रिय अधिकारी है तो मिश्रा को गहलोत सरकार बचाने का श्रेय हासिल है । इंटेलिजेंस में इनकी बेहद मजबूत पकड़ है । उम्मीद यही है कि दोनों में से एक नया डीजीपी होगा ।

Next Story