
अलवर लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे डॉ कर्ण सिंह यादव

अलवर: कांग्रेस ने अलवर लोकसभा उप चुनाव में डॉ कर्ण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. यह जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने दी. राजस्थान में दो लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है. इसमें अलवर से उम्मीदवार की घोषणा हो गई है. लेकिन अभी अजमेर से घोषणा नही हुई है. अजमेर से पहले प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सांसद रह चुके है. पिछला चुनाव भी वही लड़े थे लेकिन मोदी लहर में हार गए थे.
अलवर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत चाँद नाथ का बिमारी के चलते निधन हो गया जिससे यह सीट खाली हो गई. इस पर उपचुनाव प्रस्तावित है. इसी तरह अजमेर सांसद सवाँर लाल जाट का बिमारी के चलते निधन हो गया. उनकी तबियत बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी थी.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने एक बयान में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने अलवर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में डॉ कर्ण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
आपको बता दें गुजरात चुनाव से उत्साहित हुई कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ना चाह रही है. जिससे कि 2019 में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर राहुल गांधी को पेश कर सके.