
डॉ कुमार विश्वास बोले, राजस्थान में सीएम कोई अजगर वाला नहीं कार्यकर्ता ही बनेगा, फिर कांग्रेसी बैचेन क्यों?

हिंदी के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान में कांग्रेस के सीएम को लेकर बनी खींचतान पर कसा व्यंग. उन्होंने कहा है कि जिसने मेहनत की उसे ही सीएम बनाया जाएगा. किसी अजगर को तो करोड़ों में बेच नहीं रहे है.
कुमार विश्वास ने कहा कि पता नहीं इतनी शानदार जीत के बाद, कांग्रेसी क्यूँ इतने बेचैन हो रहे है. अरे भई, जो भी बनेगा वही बनेगा ना जिसने मेहनत की और जो आपकी पार्टी का हो. कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा ना कि करोड़ों लेकर दो दिन पहले दूसरी पार्टी के किसी अजगर को बेच रहे हों,आपके आलाकमान? ज़रा धैर्य धरो यारों सब ठीक होगा. एक दो दिन तो आलाकमान को भी दो जो एक अच्छा निर्णय दे सके.
आपको बता दें राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर मची खींचतान को उन्होंने ठीक अपने तरह से बताया है. जिसमें किसी अजगर वाले व्यक्ति को अमुक चीज दे दी गई है. उनका इशारा आम आदमी पार्टी की राज्यसभा की और था. पिछले दो दिनों से इस मामले पर खींचतान बनी हुई है. जिसमें अपने अपने कार्यकर्ता नारेवाजी भी कर रहे है.