
राजस्थान के बाड़मेर में राम कथा के दौरान आंधी-बारिश से पंडाल गिरा, 18 की मौत, 24 जख्मी

अब एक बड़ी दुखद खबर राजस्थान से आ रही है. जहाँ राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा के पास स्थित जसोल कस्बे में राम कथा के दौरान आंधी-बारिश से पंडाल गिर गया. जिसमें दबकर 18 की मौत, 24 जख्मी होने की जानकारी मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश और आंधी के चलते यह हादसा हुआ है. राजस्थान के बाड़मेर में एक कथा समारोह के दौरान आए तूफ़ान-बारिश के चलते कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर पंडाल गिरा, पंडाल में आया करंट, करंट के चलते अब तक 18 लोगों की मौत की ख़बर मरने वालों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल है.
राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा के पास स्थित जसोल कस्बे में आंधी के कारण पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत की खबर आ रही है. एएनआई के अनुसार, इस दौरान 24 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, लोग यहां पर रामकथा सुनने आए थे. इसी दौरान तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण ये टेंट गिर गया. इस कारण इसमें करंट फैल गया. जिस कारण 14 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. मृतकों की संख्या का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. टेंट में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को टेंट के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने और करंट लगने से हुई.




