जयपुर

राजस्थान के तीन जिलों के डीएम से चुनाव आयोग नाराज, हटाये जायेंगे

Special Coverage News
21 Nov 2018 8:21 AM IST
राजस्थान के तीन जिलों के डीएम से चुनाव आयोग नाराज, हटाये जायेंगे
x

राजस्थान प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है. इस दौरान चुनाव पर भारतीय चुनाव आयोग पल पल की नजर रख रहा है. चुनाव आयोग को लगातार तीन जिलों के जिलाधिकारियों की भूमिका कुछ संदिग्ध नजर आ रही है. उन जिलों के डीएम हटाए जायेंगे.


चुनाव आयोग ने टौंक जिला , बूंदी जिला और प्रतापगढ़ जिले के डीएम बदलने के लिए आदेश जारी किये है. उम्मीद है इन जिलों के डीएम देर शाम तक बदल दिए जायेंगे. चुनाव आयोग ने इन जिलों के लिये प्रदेश सरकार से नाम मांगे होंगे साथ ही एक पैनल भी माँगा होगा. जिसमें से आयोग अपने मन मर्जी के अधिकारी को उस जिले में तैनात करेगा. इन जिलों के एसपी भी बदले जायेगें. इन जिलों के अधिकारीयों से चुनाव आयोग नाराज नजर आ रहा है.


बता दें कि जब किसी प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजता है तो सरकार अपने गुड फेथ वाले अधिकारीयों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बनाकर तैनात करती है. जिसमें कुछ ज्यादा वफादारी के चलते हार वार चुनाव आयोग हटा देता है. जिनकी शिकायत या भूमिका संदिग्ध होती है. क्योंकि हर जिले अन्य प्रदेशों से आये अधिकारी ऑवजरवर बनाये जाते है जिनकी रिपोर्ट के बाद अंतिम निर्णय लिया जाता है.

Next Story