जयपुर

तलाक की अर्जी डालने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट!

Shiv Kumar Mishra
9 Dec 2020 8:38 AM IST
तलाक की अर्जी डालने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट!
x
आईएएस टीना डाबी ने हाल ही में अपने पति अतहर से तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी के बाद टीना ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ साझा किया है.

आईएएस टॉप कर सुर्खियां बटोरने वालीं टीना डाबी आजकल फिर खबरों में छाई हुई हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने पति IAS ऑफिसर अतहर आमिर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. अब इस अर्जी के बाद टीना डाबी पहली बार सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर दिखी हैं, जहां उन्होंने हाल ही में पढ़ी गई किताबों का जिक्र किया.

इंस्टाग्राम पर डाले गए अपने पोस्ट में टीना डाबी ने किताबों का जिक्र किया, हाल ही में पढ़ी गई कुछ किताबों के नाम, महत्वपूर्ण किस्से और उनसे मिली सीख के बारे में साझा किया.

टीना डाबी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ये काफी देरी से किया हुआ पोस्ट है, मैंने पिछले कुछ महीनों में काफी किताबें पढ़ी हैं. कुछ किताबों के बारे में मैंने अपनी कुछ राय इस पोस्ट में साझा की हैं. उम्मीद है जितना मजा मुझे आया, आपको भी उतना ही अच्छा लगेगा.'

टीना डाबी ने इसी के साथ इन किताबों पर लोगों की राय मांगी और कुछ नई किताबों के सजेशन भी मांगे. टीना डाबी अभी राजस्थान में कार्यरत हैं.

बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर की 2018 में हुई थी, दोनों ही IAS टॉपर होने के बाद सुर्खियों में आए थे. और दो आईएएस टॉपर जब प्यार, फिर शादी के बंधन में बंधे तो हर किसी की नज़रें उनपर ही गईं. हालांकि, अब जब कुछ दिन पहले ही टीना डाबी ने तलाक की अर्जी डाली तो हर कोई हैरान भी हो गया.


Next Story