

राजस्थान राज्य के शेखावाटी अंचल के रेतीले धोरो की माटी में सोने सी सुनहरी चमक होती है I राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में रहने वाले लोगो के जीवन में अथाह धेर्य, सूझबुझ व काम के प्रति समर्पण का भाव होता है I देश की सीमा की रक्षा करने में शेखावाटी के वीर जवान मात्रभूमि की रक्षा में जब अड़ जाते है तो फिर दुश्मन के प्राण लेने के साथ अपने प्राण भी जननी जन्मभूमि पर न्योछावर कर देते है I
यही कारण है की देश की रक्षा हेतु सर्वाधिक सेना की नौकरी में होने वाले वीर शहीद सैनिको की संख्या में शेखावाटी प्रथम स्थान पर है I यहाँ के व्यवसायी मारवाड़ी उद्योग पतियों ने भी देश विदेश में अपने व्यापारिक कौशल का खूब लोहा मनवाया है I वीरो की धरती शेखावाटी में पैदा होने वाले सभी लोगो में विशेष प्रतिभा होती है I ये जहाँ कही भी होते है वही अपने कर्मो के बल समाज में अमिट छाप छोड़ने में सफल होते है I कर्मयोद्धाओ की धरती के ही एक लाल है जयपुर शहर के पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता जिनके टीम वर्क के सराहनीय कार्यों के कारण राजस्थान पुलिस के सम्मान में चार चाँद लग रहे है I पुलिस बल समाज का वह अटूट भाग है जिसकी उपस्थिति के भाब से ही समाज में सुरक्षा का भाव पैदा होता है I प्रभावी पुलिस बल की गतिशीलता समाज के लोगो को भय मुक्त करके सुख चैन की नींद सुरक्षित होने के भाव के कारण बेखोफ रात को सुला देती है I
जयपुर शहर के पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अशोक गुप्ता व रतन सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के साझा प्रयासों के कारण जघन्य से जघन्य अपराध करने वाले कुख्यात अपराधी शीघ्रता पूर्वक पकड़ लिये जाते है I लावारिस लाश जो बंद बोरे में लिपटी हुई हो उसकी शिनाख्त करके मुलजिमो तक पहुंचना कोई आसान काम नही है I दिनांक 12.11.2017 को मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश प्लास्टिक के बोरे में बंद एक खाली प्लाट में होने की सूचना मिलने पर स्वयं पुलिस डी.सी.पी. अशोक गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रतन सिंह अपने अनुभव के बल पर थाना एवं सहायक पुलिस उपायुक्त झोटवाडा आस मोहम्मद को सक्रिय कर देते है I योग्य पुलिस थाना प्रभारी नवीन खण्डेलवाल एवं आस मोहम्मद की टीम ने रतन सिंह जैसे पुलिस के पेशेवर अधिकारी के मार्गदर्शन में इस हत्या के अभियुक्त भंवर सिंह एवं मृतक बाल गोविन्द बिहारी की पत्नी सरस्वती देवी को हत्या के आरोप में तत्परता से गिरफ्तार कर लिया I इसी प्रकार थाना भांकरोटा क्षेत्र के केशुपुरा गाँव में सुनसान क्षेत्र में मिले अज्ञात जले हुए शव की शिनाख्त करके मात्र 48 घंटे में ही हत्या का राजफाश कर दिया I दिनांक 11.11.2017 को अज्ञात लाश की शिनाख्त करने के लिये गठित पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई की फागी तहसील का रहने वाला गोपाल जाट कल शाम से ही गायब है I जिसे उसके घरवाले खोज रहे है I गोपाल जाट क्षेत्र में पानी के टेंकर सप्लाई का काम करता था जिसके शव की शिनाख्त इसके घर वालों ने कर ली I यहाँ भी रतन सिंह अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस व् डी.सी.पी. अशोक गुप्ता का अनुभव अपराधियों को पकड़ने में काम आया I
मृतक गोपाल जाट के मित्रों के चाल चलन की जांच करने पर पुलिस को पता चला की मृतक गोपाल का एक मित्र जसवीर सिंह पुत्र श्री आत्माराम, निवासी हनुमानगढ़ है जो जयपुर में ई मित्र केंद्र चलाता है I जसवीर सिंह को संदेह था की मृतक गोपाल जाट जसवीर सिंह की मंगेतर से घंटो फोन पर बात करता था एवं उसके जसवीर की मंगेतर से अवैध सम्बन्ध है I इस कारण घटना के दिन जसवीर सिंह गोपाल के वाटर प्लाट पर आया और अपनी मोटर साईकिल पर गोपाल को साथ बैठाकर सुनसान जगह ले गया I मौका पाते ही जसवीर ने गोपाल पर देशी कट्टे से फायर करके उसकी हत्या कर दी I
इस घटना के खुलासे में सहायक पुलिस आयुक्त रामवतार सोनी व् थानाधिकारी की भी मेहनत रंग लायी I इसी प्रकार कुख्यात वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके हरमाड़ा थाना प्रभारी लाखन खटाना ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह के निर्देश में विशेष सफलता प्राप्त की I वाहन चोर गिरोह के द्वारा ओन डिमाण्ड रेकी करके चौपहिया वाहन चोरी किये जा रहे थे I इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अनेक थानों में वाहन चोरी के मुक़दमे दर्ज है I चौमू थाना निवासी नूतन के गिरोह से चार चौपहिया वाहन एवं 15 मोटर साईकिल सहित अनेक वाहन चोरी के बरामद किये I इसी क्रम में गला रेतकर हत्या करके एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सेज थाना क्षेत्र में नेवता रोड पर बोरडी वाले बालाजी के पास सड़क के डीवाईडर पर मिली थी I शीघ्र शव की शिनाख्त करके ब्यावर के सोमनाथ नगर निवासी विवेकानंद पंजाबी मृतक के घरवालों से थाना सेज प्रभारी गयासुद्दीन ने संपर्क किया I पुलिस जांच में पता चला की मृतक विवेकानंद पंजाबी सट्टे की खाईवाली का काम करता था I इस धंधे में घाटा लगने पर उसने हत्या के आरोपी हितेश के भाई लक्की से चार लाख रूपये उधार लिये थे I समय पर उधार लिये रूपये मृतक विवेकानंद ने लक्की को नही चुकाए एवं रूपये मांगने पर विवेकानंद लक्की को धमकियाँ देने का काम करने लगा I
मृतक विवेकानंद की धमकियों से तंग आकर ढाई वर्ष पहले हितेश के भाई विक्की ने ट्रेन की पटरी पर आत्महत्या कर ली तभी से अपने भाई की आत्म हत्या का बदला लेने की फ़िराक मे हितेश रहने लगा I ब्यावर निवासी हितेश व् विशाल सिन्धी को विवेकानंद के जयपुर में होने का पता चलने पर वे जयपुर आ गये I मौका पाकर कार से जयपुर पहुंचे आरोपियों ने अपनी कार में बैठाकर विवेकानंद का धारधार हथियार से गला रेत दिया I हितेश व विशाल ने विवेकानंद की हत्या करके लाश सुनसान जगह पर फेंक दी I हत्या के पश्चात अजमेर शहर में आरोपियों ने अपनी कार की सर्विस कराई जिसमे मृतक का खून लगा था I इस अज्ञात हत्या काण्ड का भी मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश करके डी.सी.पी. अशोक गुप्ता व् अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह की टीम ने सराहनीय काम किया है I सेज थानाप्रभारी गयासुद्दीन ने बड़ी तत्परता से हत्या के मुलजिमो को अजमेर जिले से गिरफ्तार कर लिया I रतन सिंह राज्य पुलिस सेवा में आने से पहले शिक्षक, कस्टम निरिक्षक के साथ कई अन्य नौकरिया कर चुके है I एक शिक्षक शिक्षा देकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता है व् इसी कारण शिक्षक को राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता है I
यहाँ भी एक योग्य पुलिस अधिकारी बनकर अपने कनिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को रतन सिंह जैसे अफसर अपराध उन्मूलन की शिक्षा प्रदान करके अपने शिक्षक होने के कर्तव्य का निर्वहन कुशलता पूर्वक कर रहे है I हाल ही में चौमू कस्बे में घटित सांप्रदायिक तनाव की घटना में अशोक गुप्ता ने एक पुलिस अधिकारी के रूप में सारी आशंकाओं को निर्मूल करके सभी अप्रिय घटनाओं पर विराम लगा दिया था I राज्य की पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का आदर्श स्वरुप यदि आज समाज एवं कही परीलक्षित हो रहा है तो वह जयपुर शहर की पश्चिम जिला पुलिस की मेहनत का परिणाम है I पुलिस अधिकारीयों के कठोर परिश्रम और काम के प्रति समर्पण के भाव के कारण राजधानी की जनता का विश्वास पुलिस पर कायम है I योग्य पुलिस अधिकारीयों के कारण राज्य सरकार के छवि भी आमजन में उज्जवल बनती है, क्योकि किसी भी सरकार का चेहरा पुलिस प्रशासन होता है I सतत सतर्क पुलिस बल के कारण जयपुर शहर सुरक्षित भी बना हुआ है I
जयपुर शहर के कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार पुलिस बल के मुखिया पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल डी.सी.पी. वेस्ट अशोक गुप्ता की कार्यकुशलता को हम सलाम करते है I एक नागरिक के तोर पर समाज की अपेक्षा पर जयपुर शहर पुलिस खरी साबित होती रहे नववर्ष पर इसी मंगलकामना के साथ अशोक गुप्ता व रतन सिंह की पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्यों के लिये हार्दिक बधाई I आज के इस भृष्ट घटाटोप अँधेरे के युग में भी मात्र कुछ ही ईमानदार अधिकारी है जो अपने सदकर्मों की लो से समाज राष्ट्र में उजियारा कर रहे है I राज्य की पुलिस में अशोक गुप्ता भी ऐसे ही कर्मवीर है जिनके कर्मो के प्रताप से पुलिस वर्दी का सम्मान और इकबाल प्रदेश की आमजनता में बुलंद है I