Begin typing your search...

जयपुर का वकील 1 करोड़ रुपये के लिए बचपन के दोस्त के अपहरण और हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार

जयपुर में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामले सामने आया है. जहां एक वकील ने मोटी रकम हड़पने के लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर बचपन के दोस्त हनुमान मीणा को पहले फ्लैट पर बुलाया और कॉफी पिलाकर उसको किडनैप कर लिया.

जयपुर का वकील 1 करोड़ रुपये के लिए बचपन के दोस्त के अपहरण और हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

जयपुर में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामले सामने आया है. जहां एक वकील ने मोटी रकम हड़पने के लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर बचपन के दोस्त हनुमान मीणा को पहले फ्लैट पर बुलाया और कॉफी पिलाकर उसको किडनैप कर लिया.

इसके बाद परिजनों से वीडियो कॉल कर करोड़ों की फिरौती मांगी.जयपुर में एक वकील को अपने बचपन के दोस्त का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद करने के आरोप में दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक, दिवाकर टोंक के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने अपने बचपन के दोस्त हनुमान मीणा का अपहरण कर लिया और उसके परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

जब परिवार वांछित राशि का भुगतान करने में विफल रहा, तो आरोपी ने अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने पीड़िता के शव को द्रव्यवती नदी में फेंक दिया।

जयपुर के पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र विश्नोई के मुताबिक, 22 मई को मीना काम पर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उनके परिवार को एक वीडियो मिला था जिसमें मीना को शारीरिक शोषण का शिकार होते दिखाया गया था।

अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।परिजनों ने तुरंत पुलिस को यह सूचना दी।हनुमान मीना को पहले कॉफी पिलाई और फिर योगेन्द्र ने पूर्व योजना के तहत हनुमान मीना का मुंह हाथ से बंद कर दिया.

फिर हनुमान मीना को अपने घर पर फिरौती का कॉल करने की धमकी दी और यह भी लालच दिया की तुझे भी उसका हिस्सा देंगें. लेकिन मृतक हनुमान मीना मुंह बंद होने के कारण बोल नहीं पा रहा था. इसके बाद आरोपियों को डर था की कही इसको छोड़ दिया गया तो वह वापिस जाकर पुलिस को बता देगा.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पेशे से वकील दिवाकर ने अपने साथियों योगेंद्र सिंह (पिंटू) और बृजभान सिंह के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी।

दोनों सगे भाईयों ने मिलकर मृतक हनुमान मीणा के मुंह पर टेप चिपका दी और उसके तड़पते हुए का वीडियो व फोटो बना लिये और परिजनों को भेजकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

तीनों ने मीना की हत्या कर दी और उसके शव को द्रव्यवती नदी में फेंकने से पहले, लोहे के बाट और एक प्लास्टिक की थैली का उपयोग करके ठिकाने लगा दिया। हनुमान मीणा के अवशेष 25 मई को बरामद किए गए थे।

जयपुर में एक वकील को अपने बचपन के दोस्त का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद करने के आरोप में दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है।

Smriti Nigam
Next Story
Share it