जयपुर

लो कर लो बात, अकबर औरतों के भेष में मीना बाजार जाता था और महिलाओं से छेड़छाड़ करता था- राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष

Special Coverage News
7 Jun 2019 9:24 AM IST
लो कर लो बात, अकबर औरतों के भेष में मीना बाजार जाता था और महिलाओं से छेड़छाड़ करता था- राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष
x

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मुगल शासक अकबर के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा कि 'वह औरतों के भेष में मीना बाजार जाता था और वहां महिलाओं के साथ रेप करता था.' कांग्रेस ने सैनी के इस बयान की आलोचना की है.

सैनी ने जयपुर में बीजेपी के मुख्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसी व्यक्ति की महानता को उसके चरित्र से आंका जाना चाहिए. सैनी ने कहा, ''अकबर ने मीना बाजार लगाया और मीना बाजार में सारे काम महिलाएं करती थीं. अकबर छद्म वेश में औरत का वेश बनाकर वहां जाता था और वहां दुष्कर्म करता था.'' हालांकि सैनी ने बाद में कहा, ''दुष्कर्म से मेरा मतलब छेड़छाड़ है.''

सैनी ने कहा, ''तो चरित्र देखना पड़ेगा कि महान कौन हो सकता है.'' इस बीच कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस बयान पर कहा है, ''उन्होंने जैसी भावनाएं व्यक्त की हैं वो बेहद निंदनीय हैं.''

Next Story