जयपुर

मंत्री पीयूष गोयल ने उधेडी कांग्रेस की बखिया, कांग्रेस ने कहा झूंठ का पुलिंदा

Special Coverage News
21 Nov 2018 8:53 AM IST
मंत्री पीयूष गोयल ने उधेडी कांग्रेस की बखिया, कांग्रेस ने कहा झूंठ का पुलिंदा
x

राजस्थान में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक परिवार की पार्टी हमें नसीहत देती है. दलितों का हितैषी खुद को साबित करती है. इन्होने अपने ही दलित नेता और पूर्व पीएम को किस तरह बेईज्जत किया था पूरे भारत वर्ष ने देखा था.


मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सीताराम केसरी को एक बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से निकला गया. उन्हें गेट से फिंकवा दिया गया था. उनके 5 वर्ष के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी को अनके दुखद देहांत के बाद जिस प्रकार से अपमानित किया गया, वो चित्र देश की आंखों के समने आज भी आता है.इस कांग्रेस ने जब आपने कार्यकर्ता और नेताओं को नहीं बख्सा तो देश का क्या करेंगे.


वहीं कांग्रेस के नेताओं से इस बात पार बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी अपने नेता का अपमान नहीं किया गया. कांग्रेस में चुनाव के दौरान सीताराम केसरी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जिसमें वो पराजित भी हुए थे. और पूर्व पीएम के साथ कोई भी गलत व्यवहार नहीं हुआ है. क्या मंत्री पीयूष गोयल को अपनी पार्टी के नेताओं की सुध लेने का समय है. कभी जिनके आगे पीछे पूरी पार्टी घुमती थी वो लोग हाथ जोड़े खड़े रह जाते है जबकि उनके अध्यक्ष और पीएम मुंह तक फेर लेते है. जनता अडवानी जी. जोशी जी , यशवंत सिन्हा की क्या हालत की.

Next Story