
राजस्थान के अलवर में मोबलिंचिंग का शिकार बने अकबर खान को पीट पीट कर मार डाला

अलवर: गो तस्करी के आरोप में अकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. अकबर खान से मारपीट कुछ लोगों ने की थी. मृतक अकबर खान हरियाणा के कोलगांव का निवासी है.रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव की घटना है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार अकबर खान को कुछ लोंगों ने गौ तस्करी के आरोप में पीट पीट कर मार डाला. म्र्तक अकबर खान हरियाणा के कोलगांव के निवासी है. यह घटना अलवर जिले के .रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव की घटना है. पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा. घटना की तहकीकात पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार दोषियों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.
अलवर में पहले भी इस तरह की घटनाएँ घट चुकी है. उसके बाद भी लगातार उन्हीं घटनाओं की पुनरावर्ति किस और इशारा करती है. जब लोकसभा में राहुल गांधी पीएम मोदी से सवाल कर रहे थे कि आप मोबलिंचिंग पर चुप क्यों है. उस समय मोदी जब जबाब दे रहे थे तो अकबर खान की प्राण पखेरू उड़ गये थे