Archived

वसुंधरा के बिल का बीजेपी विधायक ने किया विरोध, विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया वाकआउट

वसुंधरा के बिल का बीजेपी विधायक ने किया विरोध, विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया वाकआउट
x
Rajasthan Congress MLAs walk out of the Assembly protesting against the Government ordinance

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान से विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिल का खुलेआम विरोध किया. तिवाड़ी ने विधानसभा में बिल का विरोध करना शुरू किया और बोले ये सरकार का सबसे घिनौना काम है। अपने ही विधायक के विरोध में आने से बीजेपी अब और ज्यादा बैकफुट पर आती नजर आ रही है, हालांकि तिवाड़ी शुरू से ही सीएम राजे के प्रबल विरोधी है।


विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने वाक आउट किया तो बीजेपी के विधायक भी इस विधेयक अपर मुखर होते नजर आये। उधर इस विधेयक से सोशल मिडिया पर जमकर राजस्थान सरकार की आलोचना हो रही है। इस विधेयक से केंद्रीय नेत्रत्व भी अपने को असहज महसूस कर रहा होगा।


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रस्तावित नये कानून के लिए सोशल मीडिया पर जबर्दस्त आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। कांग्रेस आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों का आरोप है कि राज्य सरकार का ये बिल भ्रष्ट अधिकारियों को कानूनी संरक्षण देने की सरकारी साजिश है। ट्विटर पर वसुंधरा राजे के खिलाफ तुगलकी महारानी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया राजस्थान सरकार के इस प्रस्तावित कानून को फ्री स्पीच का भी उल्लंघन भी बता रहा है।


आपको बता दें राजस्थान सरकार सोमवार (23 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे विधान सभा सत्र में जजों, मजिस्ट्रेटों और अन्य सरकारी अधिकारियों, सेवकों को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला बिल पेश करेगी। यह बिल हाल ही में लाए गए अध्यादेश का स्थान लेगी। इसके मुताबिक ड्यूटी के दौरान उठाये गये किसी भी कदम के खिलाफ राज्य के किसी भी कार्यरत जज, मजिस्ट्रेट या सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कोई भी शिकायत सरकार की इजाजत के बगैर दर्ज नहीं की जा सकेगी। ट्विटर पर इसके खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Next Story